जनपद पंचायत बस्तर के क्षेत्र क्रमांक- 22 से हेमराज बघेल की शानदार जीत

0  कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने जमकर मनाया जश्न 
जगदलपुर। जनपद पंचायत बस्तर के क्षेत्र क्रमांक 22 से हेमराज बघेल ने शानदार जीत दर्ज की है। उनकी जीत पर ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया।
जनपद पंचायत बस्तर के क्षेत्र क्रमांक 22 में ग्राम पंचायत आड़ावाल, भाटपाल, कोलचुर, परचनपाल और महुपाल बरई आती हैं। यहां से जनपद सदस्य पद पर हेमराज बघेल ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 560 मतों के अंतर से हराया। हेमराज बघेल को 2332, शामनाथ कश्यप को 1772, जगेश बघेल को 497, तुलाराम कश्यप को 252 मत प्राप्त हुए। हेमराज बघेल ने ग्राम पंचायत आड़ावाल से 766 मत, कोलचूर से 614 मत भाटपाल से 590 मत, महूपालबरई से 313 मत, परचनपाल से 49 मत प्राप्त किए हैं। चुनाव परिणामों के अनुसार हेमराज बघेल की मतदाताओं का व्यापक समर्थन मिला है। जिससे वे जनपद पंचायत के नए सदस्य बन गए। इस जीत के बाद उनके समर्थकों में उत्साह का माहौल है और गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई है। हेमराज बघेल ने जीत के बाद कहा कि यह जीत जनता की जीत है, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। उन्होंने आगे कहा कि वे क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी निष्पक्षता से कार्य करेंगे। चुनाव परिणाम घोषित होते ही समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया। ढोल- नगाड़ों के साथ विजय रैली निकाली गई और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। हेमराज बघेल ने बताया कि वे क्षेत्र में सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए विशेष ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य ग्रामीण विकास को गति देना और जनता की समस्याओं का समाधान निकालना है।राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस जीत के पीछे हेमराज बघेल की जमीनी पकड़ और जनता के बीच उनकी लोकप्रियता महत्वपूर्ण रही। यह जीत जनपद पंचायत बस्तर की राजनीति में एक नया संदेश लेकर आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *