कोरबा। जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी में बीती रात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया। चोरी के बाद चोरों ने घर में आग लगा दी, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों ने सुबह घर से धुआं और आग की लपटें उठती देखीं। उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर का काफी सामान जलकर खाक हो चुका था।
शादी समारोह में गया था मकान मालिक
जिस मकान में चोरी और आगजनी की वारदात हुई, वह क्वार्टर नंबर एम-1194 है, जहां युवक दिनेश निवास करता है। वह कुछ दिनों से शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गया हुआ था। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी दिनेश को दी।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस के मुताबिक, चोरों ने घर में घुसकर कीमती सामान चोरी किया और फिर साक्ष्य मिटाने के इरादे से आग लगा दी। आगजनी में घर में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज और अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए। कुसमुंडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।