0 पत्नी सुमित्रा और बेटे अनुराग के साथ गिरोला में किया मतदान
जगदलपुर। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है। बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने सपरिवार मतदान किया।
बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने तीसरे चरण में अपने गृह ग्राम गिरोला में मतदान किया। श्री बघेल के साथ उनकी धर्मपत्नी सुमित्रा बघेल एवं उनके सुपुत्र अनुराग बघेल भी मतदान करने पहुंचे थे। इस दौरान श्री बघेल ने कहा कि सभी को मतदान का अधिकार है, मैं भी मतदाता हूं इसलिए मैंने लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर मतदान किया।
मतदाताओं में दिखा उत्साह
मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। महिलाएं और पुरुष दोनों ही बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में भी मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है वहीं, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रखी गई है, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।