० जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार सोनो मौर्य के लिए किया जनसंपर्क
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लगातार सक्रिय हैं। श्री बैज कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में ग्रामीणों से मतदान की अपील कर रहे हैं। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने ग्राम सिरिसगुडा, बुर्जी, साकरगांव, गुमियापाल, ताहकापाल, डांटपाल, गुच्छागुडा, पोटानार, देऊरगांव, करंजी में डोर टू डोर जनसंपर्क कर क्षेत्र की जनता से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी सोनो मौर्य को ज्यादा से ज्यादा मतों से विजय दिलाने अपना पूर्ण समर्थन देने का आग्रह किया। श्री बैज जिले में लगातार पार्टी के विजय अभियान में लगे हुए हैं और उनकी मेहनत का असर भी नजर आने लगा है।