कांग्रेस एक लूटेरी गैंग बन चुकी है: संजय श्रीवास्तव

रायपुर। भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस अब एक लूटेरी गैंग बन गई है, जो सबको लूट रही है। भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान श्रीवास्तव ने कांग्रेस की आंतरिक कलह और धन के कारण होने वाली उठापटक पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब “बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैया” का खेल हो रहा है।

श्रीवास्तव ने कांग्रेस के आंतरिक संघर्षों का हवाला देते हुए कहा कि हाल ही में कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने पार्टी पर आरोप लगाया था कि टिकट बेचने के लिए पैसे लिए जाते हैं। फिर, वही विधायक 6 महीने के भीतर पार्टी में वापस आए और महापौर का टिकट ले लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस में नोटिस और निष्कासन भी अब पैसे कमाने का जरिया बन गया है।

इसके अलावा, श्रीवास्तव ने कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा के बयान का भी जिक्र किया, जिसमें जुनेजा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज पर नैतिकता की कमी का आरोप लगाया था। श्रीवास्तव ने कहा कि अब जुनेजा पर कार्रवाई की गई है, लेकिन वह फिर से पार्टी में पैसे देकर बचने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कांग्रेस को “लूटेरी गैंग” की उपमा देते हुए कहा कि पार्टी अब केवल अपनी आंतरिक कलह में फंसी हुई है और किसी को किसी का नेतृत्व स्वीकार नहीं है।

श्रीवास्तव ने कांग्रेस के भीतर की घमासान को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता, जैसे अमरजीत भगत, दीपक बैज, भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव, एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं और कांग्रेस के अंदर कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे का नेतृत्व स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। इसके बावजूद भाजपा ने अपनी चुनावी तैयारियों को समय पर पूरा किया है, जबकि कांग्रेस लगातार हार और कलह में घिरी हुई है।

प्रेस ब्रीफिंग में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू, राजीव चक्रवती और निशिकान्त पांडे भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *