पर्यटन ग्राम घुड़मारास को शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रणी बनाने प्रयासरत हैं डीईओ बलिराम बघेल

०  बच्चों का भविष्य संवारने का काम कर रहे हैं जिला शिक्षा अधिकारी बघेल 
जगदलपुर। कलेक्टर एस. हरीश के मार्गदर्शन मे जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल शिक्षा को नई ऊंचाई देने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं। इसी क्रम में उन्होने शुक्रवार को संवेदनशील विकासखंड दरभा की कुटुमसर पंचायत के घुड़मारास की प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने बच्चों के शिक्षा के स्तर को परखने ने के लिए स्वयं क्लासरूम मे जाकर पढ़ाया और छठवी कक्षा के छात्र धनीराम नाग से अंग्रेजी के कुछ प्रश्न पूछे जिसका छात्र ने बडी सहजता से उत्तर दिया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल ने छात्र धनीराम नाग की पीठ थपथपाई और सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्रो की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए और कहा बच्चों के घर-घर जाकर पालकों को समझाने की कोशिश सभी शिक्षक करें। आपको बता दें कि घुड़मारास को पर्यटन के क्षेत्र में वर्ल्ड रैंकिंग मिली हुई है कुछ समय पूर्व केंद्रीय टीम द्वारा जब इस गांव का भ्रमण किया गया था, तब वहां वक्त शाला भवन का निर्माण नहीं हुआ था। शाला की कक्षाएं वह किराए के भवन में संचालित हो रही थीं।कलेक्टर ने हालात को संज्ञान में लेते हुए बहुत ही कम समय में पंचायत के माध्यम से घुड़मारास में शाला भवन का निर्माण करवा दिया। वर्तमान में शाला भवन जर्जर होने के कारण मुख्यमंत्री अधो संरचना मद से दो अतिरिक्त कक्ष स्वीकृत हुए हैं और कलेक्टर हरिस एस. द्वारा अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देशित कर जल्द अतिरिक्त कक्ष बनवाने और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु इस्टीमेट तैयार करने को कहा गया है। भवन के शौचालय निर्माण व अतिरिक्त कक्ष के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी के साथ जिला शिक्षा समन्वयक अखिलेश मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश पात्र, बीआरसी समलू काश्यप व अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल पर्यटन के क्षेत्र में अग्रणी घुड़मारास गांव को शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रणी बनाना चाहते हैं। यही वजह है कि वे वहां के बच्चों का भविष्य संवारने की दिशा में पूरी लगन से काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *