रायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पंचायत चुनावों में कांग्रेस के अधिकतर सीटों में जीत के दावे पर तंज कसते हुए कहा कि यह चुनाव गैर दलीय आधार पर हो रहा है और यदि कांग्रेस खुश होना चाहती है तो वह खुश हो सकती है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिला और जनपद पंचायत चुनावों में कांग्रेस के झूठे दावों का पर्दाफाश हो जाएगा।
अरुण साव ने मीडिया से बातचीत में कहा, “जैसा परिणाम नगरीय निकाय चुनावों में आया, उसी तरह का परिणाम पंचायत चुनावों में भी आएगा। अधिकांश सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी जीत रहे हैं।”
वहीं कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के दिल्ली दौरे पर टिप्पणी करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से कांग्रेस में बदलाव की चर्चा हो रही है, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं हुआ। उन्होंने कहा, “कांग्रेस की स्थिति शून्य जैसी हो गई है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का प्रदर्शन नगरीय निकाय चुनावों में शून्य था, और यह पार्टी लगातार शून्य की ओर बढ़ रही है।”
नगरीय निकाय के महापौर पद की शपथ और एमआईसी के विस्तार पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग निर्वाचित पदाधिकारियों के लिए अधिसूचना जारी करेगा। इसके बाद नगर निगम के नियमों के तहत 15 दिन में शपथ ग्रहण और सभापति का चुनाव होगा। नगर पंचायतों में शपथ ग्रहण का प्रावधान 30 दिनों का है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक को लेकर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा सत्र से पहले इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
उन्होंने धर्मांतरण के मुद्दे पर भी बात की और कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान इस पर कार्य सूची जारी की जाएगी। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार धर्मांतरण के खिलाफ ठोस और मजबूत कार्रवाई कर रही है।”