गरियाबंद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक स्थित कुकदा मतदान केंद्र में एक बड़ी लापरवाही सामने आई। यहां पीठासीन अधिकारी शराब के नशे में मतदान करा रहे थे। मतदाताओं की शिकायत के बाद जांच में पुष्टि होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल ने तत्काल प्रभाव से अधिकारी को निलंबित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, कांटीदादर स्कूल में प्रधान पाठक छगन लाल सोनेंद्र को मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी के रूप में तैनात किया गया था। मतदान के दौरान मतदाताओं ने शिकायत की कि अधिकारी नशे में धुत होकर मतदान प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे हैं। इस पर प्रशासन ने तत्काल मेडिकल जांच करवाई, जिसमें शराब के सेवन की पुष्टि हुई। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने निलंबन का आदेश जारी कर दिया।
गौरतलब है कि जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 23 फरवरी को होना है। ऐसे में जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि चुनाव प्रक्रिया में लापरवाही या अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने पहले ही चेतावनी दी थी कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।