कोरबा। जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मानसिक रूप से बीमार पति ने अपनी पत्नी को घर से दूर ले जाकर आग के हवाले कर दिया।
सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले राहगीरों ने महिला को गंभीर रूप से झुलसी हालत में देखा और तत्काल एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मौके से जले हुए चप्पल, माचिस और ज्वलनशील पदार्थ की खाली बोतल बरामद की है।
आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।