जीवन में प्रलोभन से दूर रहकर सिद्धांतों पर डटे रहना ही इंसानियत : लखेश्वर बघेल

0  बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल जी जान से जुटे पंचायत चुनावों में 

जगदलपुर। बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की विजय सुनिश्चित करने जी जान से जुट गए हैं। श्री बघेल अपने विधानसभा क्षेत्र के गांवों का लगातार दौरा कर ग्रामीणों को प्रलोभन से परे रहकर सिद्धांतों पर कायम रहने और अपने उत्थान के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
विधायक लखेश्वर बघेल ने बुधवार को बस्तर विधानसभा क्षेत्र की कोलचूर, पुजारीपारा, टाकरागुड़ा, भाटपाल, नंदपुरा आदि ग्राम पंचायतों में जनसंपर्क कर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के लिए वोट अपील की। विधायक लखेश्वर बघेल ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-6 की प्रत्याशी चंपा ठाकुर, जनपद सदस्य प्रत्याशी हेमराज कश्यप, सरपंच प्रत्याशियों एवं विभिन्न वार्डों के पंच प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क एवं नागरिकों से संवाद कर उनके सुझाव व समस्याएं सुनीं और उन्हें कांग्रेस पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों से अवगत कराया। नुक्कड़ सभा में मातृ शक्ति का उत्साह इस बात की गवाही दे रहा है कि वे भाजपा की चालबाजियां समझ चुकी हैं और उन्हें करारा जवाब देने को तैयार है। श्री बघेल ने जनता से अपील की कि बस्तर के सर्वांगीण विकास और जनहितकारी योजनाओं के निरंतर क्रियान्वयन के लिए कांग्रेस को अपना आशीर्वाद दें और जिला पंचायत एवं जनपद सदस्य, सरपंच, पंच प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *