कांग्रेस से छल करने वाले कथित कांग्रेसियों का करियर हो जाएगा चौपट

0  बैज की साख पर बट्टा लगाने के फेर में कांग्रेस की छवि धूमिल कर रहे लोग 

(अर्जुन झा) जगदलपुर। इन दिनों छत्तीसगढ़ के कुछ कांग्रेस नेता अपनी ही पार्टी का बेड़ागर्क करने पर आमादा नजर आ रहे हैं। ये नेता अपनी पार्टी के आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष के विरोध में इस कदर अंधे हो चले हैं कि अनाप शनाप बयान जारी करते जा रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की साख पर बट्टा लगाने के फेर में ये नेता कांग्रेस की ही किरकिरी करा रहे हैं। उनके ऐसे कृत्यों से आम जनता के बीच तो कांग्रेस की छवि धूमिल हो ही रही है, विरोधी दल भाजपा को कांग्रेस पर हमले करने के भरपूर मौके भी मिल रहे हैं। अपने नेता के सार्वजनिक तौर किए जा रहे अपमान से आदिवासी समाज भी आहत है।
दरअसल इन दिनों छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जमकर उठा पटक चल रही है।. कांग्रेस के मुट्ठी भर नेता आदिवासी पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को हजम नहीं कर पा रहे हैं। दीपक बैज को हटवाने तरह तरह की तिकड़मबाजी की जा रही है। प्रदेश के बड़े कांग्रेस नेताओं में शुमार पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव बाबा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने बेतहाशा छटपटा रहे हैं।. कुछ नेता उन्हें अंदरूनी तौर पर सपोर्ट कर रहे हैं और कुछ मोहरे मीडिया के जरिए उनके लिए माहौल बनाने में लगे हैं। ऐसे नेताओं का पिछला ट्रेक रिकॉर्ड पार्टी हित में नहीं रहा है। एक ओर जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज कांग्रेस की मजबूती के लिए लगातार जमीनी स्तर पर काम कर रही हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में पार्टी की विजय सुनिश्चित करने के लिए दीपक बैज दिन रात एक किए हुए हैं, वहीं कुछ नेता कांग्रेस का भट्ठा बिठाने में लगे हुए हैं। दीपक बैज ने कई निष्कासित नेताओं की पार्टी में वापसी कराई है। रायपुर के नेता अजीत कुकरेजा की वापसी को लेकर पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा खिसिया उठे हैं। पहले से बैज पर अनर्गल आरोप लगाते आ रहे जुनेजा अब प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अनाप शनाप बयान देने लगे हैं। इससे कांग्रेस की बड़ी फजीहत हो रही है। श्री जुनेजा ने नगरीय निकाय चुनावों में पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया था। जुनेजा ने कहा था कि, पैसा खुदा तो नहीं, पर खुदा की कसम खुदा से कम भी नहीं। उन्होंने कहा कि जो पैसे लेकर टिकट और पार्टी में आने की बात कहते थे वे वापस कैसे आ गए। मैंने कहा था, जो लोग पैसे लेकर टिकट देते हैं उसकी जांच हो। श्री जुनेजा ने कहा कि, मैं सिर्फ यही कह सकता हूं कि, पैसा खुदा से कम नहीं। दरअसल सच्चाई यह है कि दीपक बैज कांग्रेस की राह में कांटे बोने वालों को शुरू से खटकते आ रहे हैं। वे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को नए सिरे से स्थापित करने के लिए कांग्रेस की राह से कांटे हटाने की मुहिम चलाते आ रहे हैं। अपनी करतूतों से कांग्रेस की छवि धूमिल करते आ रहे नेताओं को दीपक बैज लगातार समझाईश देते आए हैं कि ढर्रा बदल लो, नहीं तो खैर नहीं। जिन लोगों ने ढर्रा नहीं बदला, वे किनारे कर दिए गए। यही बात कांग्रेस की एक लॉबी को रास नहीं आ रही है। कांग्रेस की साख पर बट्टा लगाने वाले लोग ही अब अनर्गल प्रलाप करने लगे हैं। कांग्रेस के चंद नेताओं को स्वच्छ छवि वाले आदिवासी नेता दीपक बैज का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनना नागवार गुजर रहा है। यह बात पूरा छत्तीसगढ़ जानता है और सारा खेल किसके इशारे पर चल रहा है, यह बात भी हर व्यक्ति जानता है। दीपक बैज बड़ी साफ सुथरी छवि वाले नेता हैं। सार्वजनिक जीवन में आज तक उन पर एक भी दाग नहीं लगा है। उन्हें निपटाने के फेर में कांग्रेस का बंठाधार करने में इन चंद नेताओं ने कोई कमी नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *