कोरबा। जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के लखनपुर में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पति-पत्नी की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार से जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जानकारी के मुताबिक, गाड़ी का चालक पति था और हादसे के दौरान उसे अचानक झपकी आ गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
मृतक एसएन चतुर्वेदी और उनकी पत्नी रामकली चतुर्वेदी दीपका के प्रगति नगर बी टाइप 277 निवासी थे। वे पारिवारिक कार्यक्रम में गृह ग्राम रीवा गए थे और लौटते समय यह हादसा हो गया। एसएन चतुर्वेदी SECL दीपका में डम्फर ऑपरेटर थे। उनके तीन बच्चे हैं, जिनकी शादी हो चुकी है और उनके भी बच्चे हैं। हादसे में दोनों की मौत से परिवार में शोक की लहर है।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को रीवा भेजने की तैयारी की है, जहां पति-पत्नी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस घटना से इलाके में दु:ख का माहौल है।