जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज त्रिस्तरीय पंचायत राज चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पूरी शिद्दत से जुटे हुए हैं। वे दुर्गम और दुरूह इलाकों में पहुंचकर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में सघन जन संपर्क कर रहे हैं। आज पीसीसी चीफ दीपक बैज ने ग्राम पंचायत छिंदबहार, तुरेमोरका, बाघनपाल, नेगीरास, परोंदा, बेलर, बड़ांजी, टोंगसीगुड़ा, कुंभली, छिंदगांव व धूरागांव सहित विभिन्न पंचायतो में डोर टू डोर सघन जनसंपर्क कर क्षेत्र की जनता से कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में सहयोग व समर्थन देकर भारी मतों से विजयी बनाने हेतु आग्रह किया। श्री बैज के जनसंपर्क करने से गांवों की चुनावी फिजा बदल चुकी है।