अचानक बीईओ कार्यालय जा धमके डीईओ बघेल

0 नदारद मिले प्यून समेत दर्जन भर कर्मचारी

जगदलपुर। अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली और छापमार कार्रवाई के लिए जाने पहचाने जाने वाले बस्तर के जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल लगातार विभागीय सिस्टम को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं। आज सुबह 10.30 बजे श्री बघेल विकासखंड शिक्षा कार्यालय जगदलपुर जा धमके। उनके आकस्मिक निरीक्षण के दौरान केवल 2 स्टाफ को छोड़ कर बाकी 12 बाबू ओर प्यून अनुपस्थित मिले।
डीईओ बलिराम बघेल बस्तर जिले में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ साथ विभागीय कार्यालयों के कामकाज में कसावट लाने लगातार प्रयासरत हैं। श्री बघेल कभी भी जिले के शहरी एवं दुर्गम व नक्सल प्रभावित दूरस्थ गांवों के भी स्कूलों में निरीक्षण के लिए पहुंच जाते हैं। कलेक्टर हरिस एस और जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन की पहल पर जिले के हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं के लिए को फिजिकली एवं मेंटली तैयार करने हेतु प्री बोर्ड परीक्षाओं का सफलता पूर्वक आयोजन डीईओ श्री बघेल के मार्गदर्शन में किया गया। इस दौरान भी वे आकस्मिक निरीक्षण के लिए स्कूलों में पहुंचते रहे थे। शहर ही नहीं ग्रामीण इलाकों में भी डीईओ द्वारा लगातार शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए की जा रही पहल के सकारात्मक नतीजे भी सामने आने लगे हैं। आज कार्यालय खुलने के समय में श्री बघेल के खंड शिक्षा अधिकारी दफ्तर जगदलपुर पहुंच जाने से खलबली मच गई। डीईओ श्री बघेल ने मानसिंह भारद्वाज को कार्यालयीन व्यवस्था सुधारने और सभी कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 

वर्सन
कर्मियों को देंगे नोटिस
मैं पंचायत चुनाव में व्यस्तता के कारण कार्यालय में मौजूद नहीं था। जो कर्मचारी डीईओ सर के निरीक्षण के दौरान गायब थे उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा।
-मानसिंह भारद्वाज,
बीईओ, जगदलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *