रायपुर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश चेयरमेन अमर गिदवानी के नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद निर्वाचित होने पर कैट द्वारा भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्हें साल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने बताया कि अमर गिदवानी वार्ड क्रमांक 57 पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड से पार्षद निर्वाचित हुए हैं। कैट संगठन ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस कार्यक्रम में कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से राकेश ओचवानी, जयराम कुकरेजा, अवनीत सिंह, विजय पटेल, संजय जयसिंघ, नागेन्द्र तिवारी, दीपक विधानी, शैलेन्द्र शुक्ला, तेज कुमार बजाज, राजा खाखरा एवं मनीष जैन शामिल थे।
कैट संगठन ने आशा जताई कि अमर गिदवानी व्यापारियों एवं नागरिकों के हित में कार्य करते हुए अपने वार्ड को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।