माई मुझे इतनी शक्ति देना कि कर सकूं लगन से जनसेवा

०  महापौर संजय पांडे पहुंचे मां दंतेश्वरी के दर पर 
जगदलपुर। नव निर्वाचित महापौर संजय पांडे आज माई दंतेश्वरी की शरण में पहुंचे। उन्होंने माता के दर्शन पूजन कर जगदलपुर वासियों की सेवा के लिए आशीर्वाद मांगा। जनसेवा के संकल्प के साथ राजनीति में आए संजय पांडे इससे पहले चार बार पार्षद चुने गए थे। पार्षदी के दो कार्यकाल में संजय पांडे ने नेता प्रतिपक्ष का दायित्व भी पूरी लगन से निभाया था। उनके चारों कार्यकाल का मूल्यांकन करते हुए इस साल शहर की जनता ने उन्हें महापौर की महति जिम्मेदारी सौंपी है। इस नई जिम्मेदारी को संजय पांडे मां दंतेश्वरी और जनता जनार्दन का आशीर्वाद मानते हैं। आज मातारानी के दरबार में पहुंच कर संजय पांडे ने नेकी की राह पर चलने ओर समाज के सभी वर्गों हितों के लिए कार्य करने कृत संकल्प व्यक्त करते हुए इस संकल्प की पूर्ति हेतु माई से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान महापौर संजय पांडे के साथ उनकी धर्मपत्नी रेखा पांडे और दर्जनों महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *