रायपुर में देह व्यापार का बड़ा खुलासा: 17 दलाल गिरफ्तार, विदेशी युवतियों को बुलाकर संचालित करते थे व्यापार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने देह व्यापार से जुड़े एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने अब तक 17 दलालों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2 महिला दलाल भी शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में जुगल कुमार राय को पश्चिम बंगाल के 24 परगना से गिरफ्तार किया, जो इस रैकेट का मास्टरमाइंड था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी जुगल कुमार ने विभिन्न राज्यों और विदेशी युवतियों को रायपुर बुलाकर देह व्यापार चलाने का काम किया था। इसके लिए आरोपियों ने लोकेंटो ऐप का इस्तेमाल करते हुए युवतियों के फोटो और रेट ग्राहकों के बीच शेयर किए थे। आरोपियों से पूछताछ में यह भी पता चला कि वह अन्य देशों से युवतियों को बुलाकर उन्हें देह व्यापार के लिए रायपुर में ले आते थे।

इस पूरे मामले में पुलिस ने रायपुर, कवर्धा, भिलाई, जगदलपुर, अम्बिकापुर, महासमुंद और अन्य शहरों में कार्रवाई की और कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें से कुछ आरोपी रायपुर के विभिन्न इलाकों से हैं, जबकि कुछ अन्य जिलों से भी हैं। आरोपी रवि ठाकरे और जागेन्द्र उके उर्फ मोहन ने पुलिस को बताया कि वे देह व्यापार रैकेट में शामिल थे और ग्राहकों को युवतियों की फोटो व रेट प्रदान करते थे।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने इस रैकेट का पर्दाफाश किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है।

इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान की गई है, और पुलिस ने उनका नाम सार्वजनिक किया है। गिरफ्तार आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है और मामले में और गिरफ्तारियां की जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *