जगदलपुर। बस्तर के जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल ने सोमवार को महापौर निवास जाकर महापौर संजय पांडे को शुभकामनाएं दी।
डीईओ श्री बघेल ने मेयर श्री पांडे को गुलाब के महकते फूलों का गुलदस्ता भेंटकर उनकी नई पारी की बेहतरीन शुरुआत की कामना की। महापौर संजय पांडे को बधाई देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल ने आशा जताई कि नगर निगम क्षेत्र में संचालित शासकीय शालाओं के साथ ही अन्य क्षेत्रो में भी शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में संजय पांडे से अच्छी मदद मिलेगी। संजय पांडे ने श्री बघेल को भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केबिनेट मंत्री केदार कश्यप, विधायक एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव, सांसद महेश कश्यप के मार्गदर्शन में और उनके सहयोग से जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र के साथ ही समूचे बस्तर जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में वे हर संभव सहयोग देंगे। संजय पांडे ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में बहार लाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी।