बीजापुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में बीजापुर जनपद क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में मतदान जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतारें लग रही हैं, जहां ग्रामीण मतदाताओं में अपने स्थानीय प्रतिनिधि को चुनने को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
बीजापुर जनपद पंचायत क्षेत्र में 3 जिला पंचायत सदस्य, 11 जनपद सदस्य, 25 सरपंच और 64 पंच पदों के लिए उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। गंगालूर, नैमेड़, ईटपाल, धनोरा, कोईटपाल, जैतालूर जैसे विभिन्न मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की भी सक्रिय भागीदारी देखने को मिल रही है। इसके अलावा, जागरूक मतदाताओं ने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान करने की अपील की है, जबकि नए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग करने की खुशी जाहिर की है।