0 महापौर संजय पांडे के हाथों हुआ शुभारंभ
जगदलपुर। शहर के राजेंद्र नगर वार्ड-21 के बहादुरगुड़ा ललन किराना के पास आज नवनिर्वाचित महापौर संजय पांडे ने वार्ड कार्यालय का उद्घाटन किया। शुभारंभ मौके पर मां दंतेश्वरी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्जवलित किया गया।
इस अवसर पर महापौर संजय पांडे ने कहा कि राजेंद्र नगर वार्ड में लगातार पंचायत से लेकर नगर निगम तक 20 वर्षों से कांग्रेस का कब्जा था। इस बार भारतीय जनता पार्टी से लक्ष्मण झा प्रत्याशी घोषित हुए थे। उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी को हराया और इस वार्ड के पार्षद के रूप में विजयी हुए। वार्ड की जनता ने इस बार लक्ष्मण भाई पर विश्वास जताया। वार्ड के विकास के लिए जनता ने जो बदलाव किया है उसके लिए संजय पांडे ने आभार व्यक्त किया। साथ ही वार्ड में पानी व सफाई की समस्या सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों को गंभीरता से लेकर उस पर त्वरित पहल करने का भरोसा वार्ड के लोगों को दिलाया की। पार्षद लक्ष्मण झा ने कहा वार्डवासियों ने जो विश्वास किया है उस पर मैं खरा उतरूंगा। मेरे घोषणा पत्र में जीतने के बाद 15 को आशीर्वाद कार्यक्रम और 16 को वार्ड कार्यालय खोलने की बात कही गई थी उसे तत्काल पूरा किया गया है। इसी प्रकार वार्ड के सभी कार्य होंगे। इस अवसर पर गंगा नगर वार्ड की पार्षद आशा साहू, ओमप्रकाश पासवान, प्रकाश यादव, लक्ष्मी राव, रेणु राव, पदमा श्रीवास्तव, गीता ठाकुर, गोंचू ध्रुव, विशाल यादव, लच्छिन बघेल, श्री नायर, ओम झा, अमित नेताम, शाहिद खान अन्य उपस्थित रहे।