जगदलपुर। नगर निगम जगदलपुर के वार्ड 12 से कांग्रेस की उम्मीदवार जया गौरनाथ नाग पार्षद चुनी गई हैं। उनके पार्षद चुने जाने से वार्ड के नागरिकों में खुशी की लहर है। पार्षद जया गौरनाथ नाग ने वार्ड के मतदाताओं का आभार माना है।
जगदलपुर नगर निगम में कुल जमा 48 वार्ड हैं और कांग्रेस के मात्र 16 पार्षद ही चुनकर आए हैं। उनमें वार्ड 12 से जया गौरनाथ नाग भी शामिल हैं। जया गौरनाथ नाग की जीत पहले से ही तय मानी जा रही थी, क्योंकि उनकी तथा उनके पति गौरनाथ नाग की वार्ड में छवि काफी अच्छी है। कट्टर कांग्रेसी गौरनाथ नाग ने जया नाग के साथ ही महापौर प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदू के पक्ष में भी अच्छी मेहनत की थी। मतदान के दौरान भी गौरनाथ नाग मतदान केंद्र में सक्रिय रहे और स्थिति पर नजर बनाए रखे रहे। शनिवार को चुनाव परिणाम आने के बाद से ही जया गौरनाथ नाग के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। आज सुबह से भी दर्जनों लोग बधाई देने उनके निवास पर पहुंचे थे। नव निर्वाचित कांग्रेस पार्षद जया गौरनाथ नाग ने सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि इस चुनाव में वार्ड के मतदाताओं से मिले अपार स्नेह, प्रेम, सम्मान, विजयश्री के लिए आप सभी वार्डवासियों का ह्रदय से आभार व्यक्त करती हूं। जया ने कहा है कि मतदाताओं ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ आपने मुझे पार्षद चुना है, उस पर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से खरा उतरने की कोशिश करूंगी। पार्षद चुने जाने पर जया गौरनाथ नाग को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, महासचिव मलकीत सिंह गैदू, पूर्व विधायक रेखचंद जैन, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य व अन्य नेताओं ने बधाई दी है।