रायपुर। जिले के 10 नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना 15 फरवरी को सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों, प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं और प्रिंट/इलेक्ट्रानिक मीडिया वाहनों के लिए अलग-अलग मार्ग और पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की है।
मतगणना के दौरान शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के मुख्य द्वार से केवल आब्जर्वर, आरओ और एआरओ के वाहन को ही प्रवेश की अनुमति होगी। शासकीय अधिकारी और कर्मचारी अपनी गाड़ियां इंजीनियरिंग कॉलेज के गेट के पास स्थित मैदान में पार्क कर पैदल मतगणना स्थल में प्रवेश करेंगे। वहीं, प्रत्याशी और गणना एजेंट अपने वाहनों को इंजीनियरिंग कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क कर पैदल प्रवेश करेंगे।
प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के वाहन को भी इंजीनियरिंग कॉलेज के मुख्य द्वार के बाहर निर्धारित पार्किंग में पार्क किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, मतगणना के दौरान पुराना धमतरी रोड, कमल विहार तिराहा और भरेंगाभाठा चौक से भारी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।