जगदलपुर। नगर निगम जगदलपुर की सियासी जंग में जहां पूरे चुनाव अभियान के दौरान आरोप प्रत्यारोपों का दौर चलता रहा, वहीं आज मतदान के बीच एक ऎसी तस्वीर सामने आई जो बयां कर रही है कि राजनीति अपनी जगह है और भाईचारा अपनी जगह। यह तस्वीर जगदलपुर के बालाजी वार्ड से आई है, जहां मतदान के बाद कांग्रेस प्रत्याशी बी. ललित राव, भाजपा प्रत्याशी हरीश पारख और निर्दलीय प्रत्याशी राजा तिवारी एकसाथ खड़े नजर आए। यही नहीं तीनों एकसाथ फोटो सेशन भी कराया।