0 बस्तर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई
0 जप्त गांजा की कीमत 2.32 लाख रूपए
नगरनार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मदद्देनजर सरहदी राज्य उड़ीसा से छत्तीसगढ राज्य की ओर होने वाले गांजा के परिवहन पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीश्रीमाल के पर्यवेक्षण में व आईपीएस गगन कुमार Iके नेतृत्व में नगरनार थाने के टीआई निरीक्षक टामेश्वर चौहान द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
गांजा तस्करों की धर पकड़ के लिए थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की गई है। इस टीम ने 10 फरवरी को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरटीओ नाका एनएच 63 के पास तिरिया जाने वाले रोड तिराहा पर बैग में गांजा रखकर रायपुर की ओर जाने वाले बस का इंतजार कर रहे दो लोगों को पकड़ा। आरोपियों ने अपना नाम विकास पाल पिता सुरेश चंद्र पाल 24 साल निवासी ग्राम भांडा थाना कोर्रा जिला मैनपुरी उत्तरप्रदेश और अनुराग पाल पिता मुकेश पाल 19 साल निवासी जीआईसी स्कूल के सामने मैनपुरी आगरा रोड उत्तरप्रदेश बताया। उनके बैग को चेक करने पर कुल 4 पैकेट से कुल 23.214 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। गांजा की कीमत 2 लाख 32 हजार 140 रूपए आंकी गई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। गांजा तस्करों को पकड़ने में निरीक्षक टामेश्वर चौहान, सहायक उप निरीक्षक सतीश यादव, महिला प्रधान आरक्षक पिलेश्वरी साहू, आरक्षक दशरू नाग का विशेष योगदान रहा है।