रायपुर। आज शक्रवार को श्रीमती अनिमा एस. कुजूर, संभागीय सेनानी, नगर सेना, रायपुर संभाग के द्वारा जिला सेनानी, नगर सेनानी रायपुर का वार्षिक कार्यालय निरीक्षण एवं किट-पेटी निरीक्षण किया। इस दौरान जवानों द्वारा मार्च पास्ट और सलामी की गई। निरीक्षण के दौरान एक सैनिक सम्मेलन का आयोजन भी किया गया, जिसमें जवानों ने अपनी समस्याओं के बारे में बताया। श्रीमती कुजूर ने जवानों को इन समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया और उन्हें उच्च स्तर का अनुशासन बनाए रखने तथा सजगता के साथ अपनी ड्यूटी करने की अपील की। निरीक्षण के दौरान नगर सेना, अग्निशमन और एसडीआरएफ के 191 जवान शामिल हुए। जिले के निरीक्षण के दौरान जिला सेनानी, नगर सेनानी और जिला अग्निशमन अधिकारी पुष्पराज सिंह भी उपस्थित रहे।