रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी (आप) को सशक्त तरीके से नकारा और मोदी की गारंटी पर विश्वास जताया। डिप्टी सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा, दिल्ली की जनता ने ‘आप’दा से मुक्ति पाई और मोदी की गारंटी पर मुहर लगाई।
श्री साव ने दिल्ली के चुनाव परिणामों को छत्तीसगढ़ से जोड़ते हुए शराब भ्रष्टाचार पर तगड़ा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि जैसे छत्तीसगढ़ में शराब से भ्रष्टाचार को लेकर भूपेश बघेल की सरकार को जनता ने नकारा, वैसे ही दिल्ली में भी केजरीवाल की सरकार को भ्रष्टाचार के कारण हार मिली। उन्होंने लिखा, छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक शराब से दौलत का सैलाब खड़ा करने वालों को जनता ने शांति से साफ कर दिया।
साव ने अपने ट्वीट में आगे कहा, जय जनता! उन्होंने स्पष्ट रूप से यह संकेत दिया कि शराब घोटाले जैसे भ्रष्टाचार को लेकर जनता अब जागरूक हो चुकी है और ऐसे भ्रष्ट नेताओं को हर जगह सबक सिखा रही है।