मुंगेली। उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज नगर पालिका मुंगेली में भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी शैलेश पाठक और 22 पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में एक भव्य रोड शो किया। इस रोड शो में भारी संख्या में लोग शामिल हुए और भाजपा के पक्ष में नारे लगाए। डिप्टी सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा, जिताबो जिताबो शैलेश पाठक ला जिताबो और नगर पालिका को आदर्श बनाने का वादा किया।
श्री साव ने मुंगेली के विभिन्न वार्डों में लोगों से मिलकर भाजपा उम्मीदवारों को जीत दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन सरकार मुंगेली को एक विकसित शहर बनाने की गारंटी देती है। एक साल में डबल इंजन की सरकार ने शानदार काम किया है और अब भाजपा की नगर पालिका सरकार बनने पर और भी तेजी से विकास होगा।
उन्होंने शैलेश पाठक के बारे में कहा कि वे एक अनुभवी और शिक्षित नेता हैं, जो मुंगेली के विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करेंगे। उनका लक्ष्य मुंगेली को स्वच्छ, सुंदर और समृद्ध बनाना है। श्री साव ने नगर के सभी वार्डों में भाजपा को वोट देने के लिए जनता से अपील की और विश्वास दिलाया कि भाजपा के नेतृत्व में मुंगेली को प्रदेश में एक नई पहचान मिलेगी।
इस मौके पर भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे, जिनमें गिरीश शुक्ला, दीनानाथ केशरवानी, सौरभ वाजपेयी, राणा प्रताप सिंह, प्रेम आर्य, द्वारिका जायसवाल, और संजय वर्मा शामिल थे।