रायपुर। राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे लीजेंड 90 लीग के तीसरे दिन दिल्ली रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान किंग्स को 41 रन से हराया। दिल्ली ने निर्धारित 15 ओवरों में 195 रन बनाकर लीग का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। राजस्थान की टीम ने इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कड़ी मेहनत की, लेकिन दिल्ली की मजबूत गेंदबाजी के सामने उनका प्रयास विफल हो गया।
राजस्थान किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो उन्हें महंगा पड़ा। दिल्ली रॉयल्स के सलामी बल्लेबाजों ने शुरू से ही आक्रामक अंदाज अपनाया। कप्तान शिखर धवन ने 5 चौकों के साथ 26 रन बनाए, लेकिन असली खेल दिखाया लेंडल सिमन्स ने। सिमन्स ने 39 गेंदों पर 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए और राजस्थान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। इसके बाद एंजेलो परेरा ने 24 गेंदों पर 54 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 6 चौके शामिल थे, और दिल्ली को 195 रनों के विशाल लक्ष्य तक पहुंचाया।
राजस्थान किंग्स ने जवाबी हमला किया, लेकिन परविंदर अवाना की गेंदबाजी के आगे फिल मस्टर्ड केवल पहले ओवर में ही आउट हो गए। हालांकि, गौरव तोमर (34), राजेश विश्नोई (31), रजत सिंह (48) और मनप्रीत गोनी (27) ने शानदार प्रयास किया, लेकिन दिल्ली की गेंदबाजी के सामने उनकी मेहनत बेकार हो गई और राजस्थान टीम 41 रन से पीछे रह गई। लेंडल सिमन्स को उनकी शानदार पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला।