रायपुर। दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचंड जीत पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दिल्लीवासियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर जनता के अटूट विश्वास का परिणाम है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने 26 साल बाद भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया है, जिससे न केवल दिल्ली का विकास सुनिश्चित होगा, बल्कि यह साबित हो गया है कि दिल्ली और देश की जनता भाजपा और मोदी जी के नेतृत्व में विश्वास रखती है।
सांसद श्री अग्रवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की संगठनात्मक रणनीति और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह जीत भाजपा के कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने दिल्लीवासियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और समस्त नेतृत्व को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी।
श्री अग्रवाल ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले निकाय चुनावों में रायपुर की जनता भी दिल्ली की तरह भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी और यहां भी भाजपा को भारी सफलता मिलेगी।