कांग्रेस के शासन में रायपुर को भ्रष्टाचार और बदहाली मिली – संजय श्रीवास्तव

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस शासनकाल की निंदा करते हुए आरोप पत्र जारी किया और कहा कि प्रदेश की जनता अब नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस को माकूल जवाब देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 15 वर्षों के शासन में रायपुर नगर निगम में भ्रष्टाचार और कुशासन का बोलबाला रहा, जिससे शहर के विकास में गंभीर रुकावटें आईं।

एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्रीवास्तव ने आरोप पत्र के माध्यम से कांग्रेस के शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार, वादाखिलाफी और अव्यवस्था पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय लोकतंत्र की अहम इकाई होती है, जिसे जनता की अपेक्षाओं के अनुसार काम करना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस के शासन में यह अपेक्षाएँ पूरी नहीं हो सकी।

उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना महामारी के दौरान भी कांग्रेस ने भ्रष्टाचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, और इसके अलावा कई सौंदर्यीकरण योजनाओं में भी भारी भ्रष्टाचार हुआ। बुढ़ा तालाब का म्यूजिकल फाउंटेन पांच करोड़ रुपये खर्च करके केवल सौ दिन ही चला, जबकि शहर के कई इलाकों में सफाई की स्थिति जर्जर हो गई और मलेरिया तथा पीलिया जैसी बीमारियाँ फैलने लगीं।

इसके अलावा, पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था में अव्यवस्था, टॉयलेट की कमी, और जनता से अधिक कर की वसूली जैसे मुद्दों को भी उन्होंने उठाया। श्रीवास्तव ने कहा कि महापौर के रिश्तेदारों का आतंक भी सामान्य नागरिकों और पुलिसकर्मियों पर हावी रहा, और शहर में अपराधों की बाढ़ आ गई थी।

श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा देश और धर्म के खिलाफ की गई गतिविधियों को भी भाजपा ने आरोप पत्र में उजागर किया है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की जनता कांग्रेस के इन झूठे वादों और कुशासन से उबरने के लिए तैयार है, और आगामी नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा एक बार फिर से सत्ता में लौटेगी। पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, प्रवक्ता अमित साहू, तौकीर रजा, पैनलिस्ट सुनील चौधरी और डॉ. किरण बघेल भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *