रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के प्रचार के अंतिम दौर में जोरदार रैलियों और रोड शो के माध्यम से भाजपा का समर्थन बढ़ाने की पूरी ताकत झोंकी है। रायपुर से लेकर राज्य के अन्य हिस्सों तक मुख्यमंत्री का अभियान जबरदस्त तरीके से चल रहा है। उनका संदेश साफ है – मोदी की गारंटी मतलब मतदाता की गारंटी। उनका यह बयान जनता के बीच भाजपा की मजबूत स्थिति को जाहिर करता है, जो विधानसभा, लोकसभा और उपचुनावों में भारी जीत हासिल कर चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटी पर जनता ने भरोसा जताया और उसे अपना समर्थन दिया।
मुख्यमंत्री साय ने अपने प्रचार के दौरान दावा किया कि भाजपा के पक्ष में प्रदेश में एक लहर चल रही है, जिसे चुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने वाला एक अहम संकेत माना जा रहा है। उनका कहना था कि 13 महीने में मोदी की गारंटियां पूरी कर दी गई हैं, और अब छत्तीसगढ़ में भी जीत की गारंटी पूरी तरह से तय है।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में यह भी जानकारी दी कि 13 फरवरी को वे पूरे मंत्रिमंडल और विधायकों के साथ महाकुंभ में शामिल होने जाएंगे। उन्होंने बताया कि 144 साल बाद महाकुंभ का शुभ योग बना है, और इसे लेकर भाजपा के उत्साह को बढ़ावा दिया।
वहीं, कांग्रेस पार्टी के महाकुंभ के निमंत्रण को ठुकराए जाने पर मुख्यमंत्री ने तीखा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसी है जो भगवान राम के अस्तित्व पर भी सवाल उठाती है, इसलिए उनसे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती।