रायपुर। राजधानी के राखी थाना पुलिस ने राजस्थान के एक अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। आरोपी ने रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों में 5 अलग-अलग मकानों का ताला तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।
आरोपी मुकेश कुमार चौधरी, जो मूलतः राजस्थान के जिला सीकर का निवासी है, ने रायपुर के सेक्टर 29 स्थित विभिन्न मकानों को निशाना बनाया। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी किए गए सामान की बरामदगी की। आरोपी के कब्जे से चोरी की 11 नग लैपटॉप, 2 ट्रॉली बैग, कपड़े, 2 हाथ घड़ी, 8 लैपटॉप चार्जर, 4 माउस, 1 हार्ड डिस्क, 1 बड़ी एलईडी टीवी (कोडक कंपनी) और 1 एलईडी टीवी (सैमसंग कंपनी) जप्त की गई। इन सामानों की कुल कीमत लगभग ₹4,00,000/- बताई जा रही है।
प्रार्थी अमन कुमार तिवारी ने 7 जनवरी 2025 को थाना राखी में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका मकान सूना था और जब वह ड्यूटी से वापस आए तो देखा कि उनका ताला टूटा हुआ था और कई सामान गायब थे। इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना राखी पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों की मदद से आरोपी की पहचान की।
आरोपी ने पूछताछ में अपनी वारदातों को स्वीकार किया और बताया कि उसने थाना राखी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर 4 अन्य सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी की थी। इस आधार पर पुलिस ने अन्य मामलों में भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की और आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किए हैं।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुकेश कुमार चौधरी (32) के रूप में हुई, जिनका स्थायी पता ग्राम गोठडा भूरकान, थाना दादिया, जिला सीकर, राजस्थान है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई जारी है।