बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र के कोटराही गांव में हत्या के आरोप में गिरफ्तार संजय खेरवार पुलिस हिरासत से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, और आरोपी की तलाश के लिए संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है।
बता दें कि रात संजय खेरवार ने अपने पड़ोसी ओमप्रकाश कुशवाहा के घर में घुसकर जानलेवा हमला किया था। गंभीर रूप से घायल ओमप्रकाश की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने संजय को घर की छत से पकड़कर वाड्रफनगर चौकी लाया था, लेकिन सुबह वह पुलिस को चकमा देकर जंगल की ओर फरार हो गया।
आरोपी के भागने की खबर मिलते ही पुलिस ने चारों ओर तलाश शुरू कर दी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर आसपास की चौकियों को अलर्ट कर दिया गया। अब संयुक्त पुलिस टीम बनाकर उसकी गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।