रायपुर। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बयान के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत में हलचल मच गई है। भाजपा ने इस बयान को लेकर कांग्रेस पर तंज कसते हुए एक कार्टून जारी किया है। इस कार्टून में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के बीच नेता प्रतिपक्ष महंत उन्हें आगामी चुनावों के लिए तैयार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। भाजपा ने इसे कांग्रेस के अंदर की खींचतान के रूप में पेश करते हुए टिप्पणी की है कि महंत ने यह साबित कर दिया कि भूपेश बघेल के शासनकाल से कांग्रेस के भीतर ही असंतोष था।
दरअसल, 4 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के दौरान अंबिकापुर पहुंचे डॉ. महंत ने कहा था कि कांग्रेस ने पिछला चुनाव सामूहिक नेतृत्व में लड़ा था, लेकिन अब वे सभी एकजुट होकर टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और निश्चित रूप से उनकी सरकार बनेगी।
महंत के इस बयान पर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसके बाद महंत ने सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है। उनका कहना था कि कांग्रेस के सभी नेता सामूहिक नेतृत्व में काम करते हैं, और इस बार भी चुनाव उसी तरह से लड़ा जाएगा।