रायगढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा रायगढ़ में आयोजित विशाल रोड शो में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनता से महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान तथा सभी वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयश्री दिलाने का आग्रह किया।
सत्ती गुड़ी चौक से शुरू हुए रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा। रायगढ़ की सड़कों पर भगवा समंदर नजर आया, जहां हाथ में कमल के झंडे थामे भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनता ने पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया। सीएम साय ने भी इस जोश में जनता का अभिवादन स्वीकार किया। काफिला सत्ती गुड़ी चौक से घड़ी चौक, कोतवाली चौक, हटरी चौक होते हुए सुभाष चौक पहुंचा और अंत में रामनिवास चौक, गोपी टॉकीज रोड और शहीद चौक से गुजरते हुए समापन हुआ।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने भाषण में कहा, “आपके आशीर्वाद से मैंने लोकसभा में चार बार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है। अब समय है कि आप सभी नगर निगम में भाजपा की सरकार बनाएं, ताकि नगर के विकास की जिम्मेदारी मेरे बेटे विष्णु देव साय की ही बनी रहे।” उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के अटल विश्वास पत्र पर जोर देकर कहा कि यह घोषणापत्र नगरीय निकायों के विकास की गारंटी है।
सीएम साय ने अपने वादों में बताया कि नजूल भूमि में कई पीढ़ियों से मकान बनाकर रहने वाले लोगों को उनके जमीन का मालिक बनाने के लिए नया कानून लाया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में आने वाले समय में तीन लाख से अधिक पीएम आवास बनाए जाएंगे। बिजली बिल, संपत्ति कर समय पर पटाने वाले नागरिकों को पीएम आवास का लाभ, 15 हजार मासिक आमदनी वाले, 5 एकड़ सिंचित तथा ढाई एकड़ असिंचित जमीन एवं दोपहिया वाहन रखने वालों को भी आवास मुहैया कराया जाएगा। महिलाओं के नाम दर्ज संपत्तियों पर 25 प्रतिशत की छूट और 7 तारीख से पहले टैक्स भुगतान करने पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। साथ ही, प्रत्येक बाजार में माता-बहनों के सम्मान के लिए पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे।
रोड शो में कैबिनेट मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी, महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान, जिलाध्यक्ष अरुणधर दीवान, गुरुपाल भल्ला, विवेक रंजन सिन्हा, उमेश अग्रवाल, सुभाष पांडेय, सतीश बेहरा एवं अरुण कातोरे समेत कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सीएम साय का यह रोड शो प्रदेश के नगरीय निकायों में ट्रिपल इंजन की सरकार के गठन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है। अटल विश्वास पत्र के सभी वादों को पूरा करने की गारंटी देते हुए सीएम ने जनता से समर्थन प्राप्त करने का आह्वान किया।