० बिलासा देवी केंवटीन के सम्मान में बनेगा नवीन ऑडिटोरियम और स्मारक, स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को रखेंगे याद : डिप्टी सीएम अरुण साव
बिलासपुर। नगर निगम चुनाव को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर में आज होटल ग्रैंड अंबा में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने भारतीय जनता पार्टी का अटल विश्वास पत्र जारी किया। इस विश्वास पत्र में शहर के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली समेत कई महत्वपूर्ण सुविधाओं और योजनाओं का विवरण दिया गया है।
श्री साव ने बताया कि अटल विश्वास पत्र के जरिए बिलासपुर की जनता का विश्वास जीतना पार्टी का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कहा, “हम नजूल भूमि के स्वामित्व के लिए नया कानून बनाकर सभी पट्टा धारकों को भू स्वामी बनाएंगे। रुके हुए पीएम आवास और नए स्वीकृत आवास को तेजी से पूरा करेंगे। साथ ही, जो नागरिक बिजली बिल और समेकित कर का भुगतान करते हैं, उन्हें आवास निर्माण की पात्रता भी दी जाएगी।”
महिलाओं के हित में, उनकी नाम दर्ज संपत्तियों पर प्रॉपर्टी कर में 25 प्रतिशत छूट और प्रत्येक माह की 7 तारीख से पहले टैक्स भुगतान करने पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके अलावा, हर घर नल से शुद्ध जल पहुंचाने और हर गरीब को प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराने का भी वादा किया गया है।
शहरी विकास के क्षेत्र में, बिलासा देवी केंवटीन के सम्मान में नवीन ऑडिटोरियम और स्मारक का निर्माण किया जाएगा, जिससे स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। साथ ही, सेवा सदन, नालंदा परिसर और फ्लाई ओवर का निर्माण कर बिलासपुर को एक एजुकेशन हब के रूप में स्थापित किया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि इन सभी योजनाओं से शहर में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित होगी और यातायात, बिजली आपूर्ति, जल व्यवस्था तथा पर्यावरण संरक्षण में सुधार आएगा। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, प्रदेश संयोजक अमर अग्रवाल, चुनाव प्रभारी गौरीशकर अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, विधायक धरमलाल कौशिक समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।