रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने आज चेंबर मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली को चेंबर सदस्यता सूची, चुनाव संबंधी मार्ग निर्देशिका, कार्यकारिणी मिनिट्स और मतदान हेतु चयनित शहरों की सूची सौंपी।
इस अवसर पर चेंबर महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान और मनमोहन अग्रवाल भी उपस्थित थे।
श्री पारवानी ने बताया कि सदस्यता सूची 23 जुलाई 2024 तक की है और इसमें कुल 27,480 सदस्य शामिल हैं, जिनके पृष्ठ क्रमांक 1 से 1309 तक दिए गए हैं। साथ ही, चेंबर चुनाव के लिए मार्ग निर्देशिका 2025 और मतदान हेतु चयनित शहरों की सूची भी निर्वाचन अधिकारी को सौंप दी गई है।