दुर्ग। जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) का फर्जी अधिकारी बनकर पुलिस और आम जनता को धोखा देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी आईडी कार्ड के साथ घूम रहा था और जांच के दौरान उसे पकड़ लिया गया।
घटना की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ऋचा मिश्रा ने बताया कि यातायात पुलिस ने नेहरू नगर में चेकिंग प्वाइंट लगाया था। इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस के जवान और अधिकारी वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी एक फिगो कार (CG 05 AB 7335) को रुकने का संकेत दिया गया, लेकिन चालक ने कार को आगे बढ़ाने की कोशिश की। जब पुलिसकर्मियों ने उसे घेर लिया तो उसने कार रोकी और पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए खुद को एसीबी अधिकारी बताया। साथ ही उसने एक फर्जी आईडी कार्ड भी दिखाया।
आईडी कार्ड की जांच:
पुलिस कर्मियों ने फर्जी आईडी कार्ड की तस्वीर एएसपी यातायात ऋचा मिश्रा को भेजी, जिनकी जांच में यह फर्जी निकला। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना नाम सन्नी जैन, निवासी शांति नगर सुपेला बताया। पुलिस ने आरोपी के वाहन को जब्त कर उसे पुलिस को गुमराह करने के आरोप में न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
गौरतलब है कि इससे पहले भी दुर्ग जिले में फर्जी ईडी अधिकारी बनकर एक गिरोह ने बड़े व्यापारी को 2 करोड़ रुपये का ठगा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में भी आरोपी ने पुलिस और व्यापारी को अपने झांसे में लिया था।