रायपुर। कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति प्रमोद दुबे ने अपने सघन जनसंपर्क के दौरान कहा कि वे सामाजिक कार्यों को लंबे समय से देख रही हैं। ऐसे में देखने में आ रहा है कि परिवार और समाज में घरेलू हिंसा बढ़ रही है, जिसे कानून से ज्यादा काउंसलिंग के जरिए सुलझाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वे इस दिशा में कार्य करेंगी ताकि महिलाओं को न्याय और सुरक्षा मिले।
जनसंपर्क के दौरान दीप्ति प्रमोद दुबे को भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने जनता से अपील की कि शहर के विकास के लिए कांग्रेस का समर्थन करें। साथ ही, उन्होंने छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था करने का वादा किया, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर शहर के विभिन्न वार्डों में संगठनात्मक बैठकें एवं विशाल जनसंपर्क अभियान भी आयोजित किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं और जनता का भारी समर्थन देखने को मिला।
पहली बैठक वार्ड क्रमांक 15 के दहीहांडी मैदान में हुई, जिसमें वार्ड 15, 17, 18, 19, 20 और 26 के पार्षदों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में रुकमणी सुंदर जोगी, दिलेश्वरी साहू, जीतेंद्र साहू, वरन साहू और घ्यांश्याम देवांगन उपस्थित रहे। इस दौरान विकास उपाध्याय, शिव सिंह ठाकुर और महेश शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।
दूसरी बैठक वार्ड 18, 19 और 20 के कार्यकर्ताओं के साथ कोटा में हुई, जिसमें कुमार मेनन, वरन साहू और जीतेंद्र साहू ने सहभागिता की।
तीसरी बैठक राम नगर, कोटा में वार्ड क्रमांक 24, 25 और 38 के कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित हुई। इसमें तरुण श्रीवास्तव, दीप मनीराम साहू और विकास अग्रवाल मौजूद रहे। इस बैठक का आयोजन देव कुमार साहू, ब्लॉक अध्यक्ष ने किया, जिसमें विकास उपाध्याय भी उपस्थित रहे।
बैठकों के साथ-साथ वार्डों में विशाल जनसंपर्क अभियान भी चलाया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति प्रमोद दुबे को समर्थन दिया। जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया और समाधान का भरोसा दिलाया गया।