रायपुर नगर निगम के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं महापौर प्रत्याशी मिनल चौबे

रायपुर। नगर निगम के महापौर प्रत्याशी मिनल चौबे ने अपनी चुनावी यात्रा में रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के डी. आर. एम. ऑफिस के पास सोमवार सुबह जनसंपर्क रैली की शुरुआत की। इस दौरान उनके साथ रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा भी उपस्थित थे।

मिनल चौबे ने इस दौरान जनता से संवाद करते हुए कहा, “आपके स्नेह और आशीर्वाद से मैं अभिभूत हूं, और भाजपा के पक्ष में जिस प्रकार का माहौल बन रहा है, उससे मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार रायपुर नगर निगम में भाजपा का महापौर और अधिक से अधिक भाजपा पार्षद विजयी होंगे। हमारी प्राथमिकता रायपुर नगर निगम के सर्वांगीण विकास की है, और हम विकास में किसी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे। हम निगम की बंदरबांट पर कड़ी नजर रखेंगे और गत पंचवर्षीय में हुई गड़बड़ियों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।”

इसके साथ ही विधायक पुरंदर मिश्रा ने भी रायपुर नगर निगम के विकास पर जोर देते हुए कहा, “भा.ज.पा. का मूलमंत्र विकास है। पिछले 15 वर्षों में कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम की दुर्गति कर दी। कांग्रेसी महापौरों की कारगुज़ारी से जनता ऊब चुकी है और अब जनता निश्चित रूप से भाजपा की उम्मीदवार मिनल चौबे को महापौर बनाएगी।”

मिनल चौबे ने विभिन्न वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों के साथ जनसंपर्क किया, जिसमें वीरांगना अवंती बाई वॉर्ड, रायपुर उत्तर के रमण मंदिर वॉर्ड, राजीव गांधी वॉर्ड, शहीद हेमू कालाणी वॉर्ड, नेताजी सुभाषचंद्र बोस वॉर्ड, शहीद विराणरायण सिंह वॉर्ड, गुरुघसीदास वॉर्ड, मदर टेरेसा वॉर्ड, और सिविल लाइन वॉर्ड शामिल हैं। इन सभी वॉर्डों में मिनल चौबे और भाजपा पार्षद प्रत्याशियों ने स्थानीय नागरिकों से आशीर्वाद प्राप्त किया और महापौर एवं पार्षद के लिए भाजपा को समर्थन देने की अपील की।

प्रचार के दौरान विभिन्न जगहों पर मिनल चौबे और उनके साथियों का स्वागत किया गया, जहां स्थानीय जनता ने पुष्पवर्षा की और कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी से उत्साह का इज़हार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *