रायपुर। बीजेपी छत्तीसगढ़ के प्रदेश मीडिया प्रभारी और महालेखाकार छत्तीसगढ़ के पूर्व सलाहकार अमित चिमनानी ने केंद्रीय बजट को भारत के सुखमय वर्तमान और सुनहरे भविष्य का बजट बताया। उन्होंने कहा कि भारत में लगातार बढ़ती आधारभूत संरचना के बजट से देश एक महा आर्थिक शक्ति बनने की दिशा में अग्रसर है। अमित ने बताया कि वर्तमान बजट में परिवहन के साधनों की सुविधा, नई सड़कों, एक्सप्रेस वे, एयरपोर्ट और बढ़ती ट्रेन सेवाओं के जरिए देश में व्यापार और रोजगार में वृद्धि हो रही है, जो जीडीपी को भी मजबूत बना रहा है।
चिमनानी ने कहा कि भारत के पिछले 10-11 वर्षों में प्रस्तुत किए गए बजट ने मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ पर जोर दिया, जिससे भारत अपनी निर्भरता को खत्म कर आत्मनिर्भर बन चुका है। अब “मेक इन इंडिया” के साथ “मेक फॉर वर्ल्ड” की परिकल्पना भारत के विकास को एक बड़ी छलांग दे रही है।
उन्होंने बताया कि 12 लाख रुपये की आय पर इनकम टैक्स में छूट एक क्रांतिकारी कदम है, जिससे नौकरीपेशा लोगों को राहत मिलेगी। इस फैसले से 1 लाख करोड़ रुपये की बचत होने की संभावना है, जिससे मध्यम वर्गीय करदाताओं को बड़ी राहत मिलेगी।
कांग्रेस पर बड़ा हमला
अमित चिमनानी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार के 11 वर्षों में देश का बजट 50 लाख करोड़ से अधिक हो चुका है, जबकि कांग्रेस के शासन में यह 16 लाख करोड़ था। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स छूट की सीमा 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 12 लाख रुपये की गई, और पूंजीगत व्यय 2 लाख करोड़ से 11 लाख करोड़ हो गया। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार में महंगाई 8% से घटकर 5% हो गई है और निर्यात 98 लाख करोड़ से बढ़कर 234 लाख करोड़ हो गया है।
चिमनानी ने कहा कि मोदी सरकार में कृषि, रक्षा, स्वास्थ्य, और शिक्षा के बजट में पांच गुना वृद्धि हुई है। कांग्रेस के 32 लाख करोड़ के मुकाबले मोदी सरकार ने राज्यों को 129 लाख करोड़ रुपये दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जी के शासन में 42 किलोमीटर प्रति दिन की रफ्तार से राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण हो रहा है और 10 वर्षों में हवाई अड्डों की संख्या में ऐतिहासिक वृद्धि हुई है।
अमित चिमनानी ने कांग्रेस के निरंतर पुरानी स्क्रिप्ट पर चलने की आलोचना करते हुए कहा कि इतने सारे विकास के बावजूद कांग्रेस का रुख वही पुराना है।