जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी संजय पांडे ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत पहले दिन सात वार्डों में जनसंपर्क से की। इस अभियान में मंत्री और चुनाव संचालक केदार कश्यप ने अपनी टीम के साथ पूरी ताकत झोंकी, जबकि संजय की पत्नी रेखा पांडे ने महिलाओं की टीम के साथ डोर-टू-डोर संपर्क कर वोट मांगा।
प्रवीर वार्ड में पार्षद प्रत्याशी योगेश सिंह ठाकुर के पक्ष में केदार कश्यप और अन्य कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं से समर्थन मांगा। इसके बाद, खड़गघाट स्थित माता मंदिर में महापौर और पार्षद प्रत्याशी ने माथा टेककर आशीर्वाद लिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं की टोली ने मातागुड़ी से शुरू होकर विजय वार्ड तक यात्रा की। इस दौरान, वार्ड में पार्षद प्रत्याशी सुश्री भारती श्रीवास्तव ने गाजे-बाजे के साथ रैली निकाली।
जनसंपर्क के दौरान समाज के विभिन्न वर्गों से भरपूर समर्थन मिला। शनिवार को शिव मंदिर वार्ड, भैरम देव वार्ड, वीरसावरकर वार्ड, भगत सिंह वार्ड, और सिविल लाइन वार्ड में भी जनसंपर्क किया गया। इन जनसंपर्क अभियानों में संजय पांडे के साथ पार्षद प्रत्याशी जैसे निर्मल पाणिग्रही, त्रिवेणी रंधारी, राणा घोष, खेम सिंह देवांगन, और नीलिमा दत्ता भी शामिल रहे।
इसके अलावा, संजय पांडे ने विभिन्न समाजों की बैठकें भी आयोजित की, जिनमें सिंधी समाज, क्षत्रिय समाज, करण समाज सहित कई संघ संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।