० महिला सुरक्षा को लेकर बजट में कोई प्रावधान नहीं
० जन अपेक्षा के विपरीत निराशाजनक बजट
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने केंद्रीय बजट को जन अपेक्षा के विपरीत निराशाजनक बजट का दावा किया है और कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं। छत्तीसगढ़ की खनिज देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, लेकिन केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़िया के लिए कुछ भी नहीं। बजट का महिलाएं बेसब्री से प्रतीक्षा करती रहती है कि महिला वित्त मंत्री बजट पेश कर रही है तो महिलाओं के लिए बजट की पिटारा में बहुत कुछ निकलेगा, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी बजट के पिटारा में महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं निकला। इस बजट में बेलगाम महंगाई से राहत पाने की उम्मीद लगा करके महिलाएं बैठी थी, लेकिन महंगाई से राहत या महंगाई को नियंत्रण करने की कोई योजना इस बजट में नहीं।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर बजट में कोई प्रावधान नहीं और साथ ही मेंटल हेल्थ को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता लेकिन केंद्रीय बजट में मेंटल हेल्थ का जिक्र भी नहीं।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि पिछले बजट को देखें तो पीएम पोषण शक्ति निर्माण में अनुमानित बजट 12467 करोड़ था, लेकिन इसमें 2467 करोड़ की कटौती की गई है। जल जीवन मिशन भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना में पिछले बजट में 70163 करोड़ का बजट था और कटौती 47469 करोड़ किया गया। सक्षम आंगनबाड़ी में अनुमानित बजट 21200 करोड़ रूपया था। जबकि कटौती 1129 करोड़ किया गया। बजट कागज में कुछ और दिखता है और धरातल तक आने में बहुत कुछ परिवर्तन हो जाता है।