रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस बजट को लेकर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता और वन मंत्री केदार कश्यप ने बयान जारी करते हुए कहा कि मोदी सरकार का यह बजट गरीबों, अन्न दाताओं, युवाओं और नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाला है।
केदार कश्यप ने प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि इस बजट में मध्यम वर्ग के लिए एक महत्वपूर्ण राहत का ऐलान किया गया है, जिसमें 12 लाख रुपए तक की आय को कर मुक्त किया गया है। उन्होंने इसे एक जनकल्याणकारी निर्णय बताते हुए कहा कि इससे न केवल देश के मध्यम वर्ग को लाभ होगा, बल्कि यह निर्णय आर्थिक विकास को भी गति देगा और लोगों की जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाएगा।
यह बजट निश्चित तौर पर देश के विकास की दिशा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा और समग्र राष्ट्र के लिए एक मजबूत आर्थिक आधार प्रदान करेगा।