मोदी की गारंटी को पूरा करने बजट में कोई प्रावधान नहीं फिर छ.ग. सरकार को लेना होगा कर्ज – धनंजय सिंह

० डबल इंजन की सरकार में मदद का वादा हुआ खोखला चालू वित्त वर्ष में भी राज्य के ऊपर 40,000 करोड़ का कर्ज बढ़ेगा

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ के लिए कोई आर्थिक मदद की व्यवस्था नहीं की गई है। मोदी 3.0 के पहले बजट में भी मोदी की गारंटी और वादा को पूरा करने के लिए कोई आर्थिक मदद नहीं किया गया था जिसका ही दुष्परिणाम है कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को 1 साल में 45,000 करोड़ का कर्ज लेना पड़ा था। अभी के बजट में भी कोई आर्थिक मदद की गुंजाइश नहीं दिख रही है इससे लग रहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार चालू वित्तीय वर्ष में फिर एक साल में कम से कम 40,000 करोड रुपए कर्ज लेंगी इसे छत्तीसगढ़ में कर्ज भार फिर बढ़ेगा।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में डबल आर्थिक मदद का वादा था जो पूरा नहीं हो रहा है, मोदी के गारंटी प्रदेश के हर वर्ग को भारी पड़ रहे, भाजपा की सरकार अपने बड़े नेता को खुश करने के लिए उनकी गारंटी को पूरा करने के लिए कर्ज पर कर्ज ले रहे हैं, इससे प्रदेश के विकास कार्य शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और अन्य मूलभूत की सुविधा की योजनाएं प्रभावित हो रही है। प्रदेश के 3 करोड़ से अधिक जनता के ऊपर कर्ज भार बढ़ रहा।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जनता केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ के लिए विशेष आर्थिक प्रावधान की उम्मीद कर रही थी, उन उम्मीदों को तोड़ने का काम डबल इंजन की सरकार ने किया है। बिहार को तो मदद किया जा रहा है पर छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव किया जा रहा है। क्या छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा की सरकार चुनकर कोई अपराध कर लिया है? केंद्रीय बजट छत्तीसगढ़ के लिए निराशाजनक और हताशा में डालने वाला रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *