कांग्रेस महापौर प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदू ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान, शहर के विकास के लिए मांगा समर्थन

जगदलपुर। नगर पालिका निगम के महापौर प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदू ने नगर के सर्वश्रेष्ठ विकास के लिए मतदाताओं से समर्थन की अपील की है। गैदू ने अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत आज पूर्व विधायक रेखचंद जैन के साथ महाराज प्रवीरचंद्र भंजदेव वार्ड में की। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की और जीत के लिए आशीर्वाद मांगा।

जनसंपर्क के दौरान गैदू ने वार्डवासियों से कांग्रेस पार्टी को महापौर बनाने और युवा पार्षद प्रत्याशी जाहिद हुसैन को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने मुझे महापौर प्रत्याशी के रूप में टिकट दिया है, और मैं अपनी पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस जिम्मेदारी को निभाने का प्रयास करूंगा। आपके सहयोग और आशीर्वाद से इस बार नगर निगम में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। हमारी प्राथमिकता शहर के हर वार्ड को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना होगा। हम एक नए विजन के साथ शहर को सुंदर, समृद्ध और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे।”

श्री गैदू ने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस को महापौर के रूप में समर्थन मिलता है, तो वे सबसे पहले शहर के विकास की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे। उन्होंने वार्डवासियों से यह भी कहा कि वे अपने युवा पार्षद प्रत्याशी जाहिद हुसैन को प्रचंड मतों से जिताएं, ताकि उनके वार्ड में विकास की गति तेज हो सके।

इस मौके पर पूर्व विधायक रेखचंद जैन, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य, पूर्व महापौर जतिन जायसवाल, अनवर खान, राजीव शर्मा, सेमियल नाथ समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे।

दीपक बैज का चुनावी समर्थन

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत दिलाने के लिए अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। बैज ने आज जगदलपुर पहुंचकर महापौर प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदू को प्रोत्साहित किया। उन्होंने चुनावी दिशा-निर्देश देने के लिए राजीव भवन में बैठक भी की। बैज ने भाजपा के चुनावी हथकंडों से सावधान रहने के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों को मार्गदर्शन भी दिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं का जोश और भी बढ़ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *