जगदलपुर। जिले में आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी समीर खान पर बीती रात जानलेवा हमला हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। समीर खान अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए।
इस हमले में समीर खान को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही 112 वाहन से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। घटना के कारण इलाके में गुस्से का माहौल है और लोग हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।