रायपुर जिला पंचायत, क्षेत्र क्रमांक 05 से सुरेंद्र वर्मा ने दाखिल किया नामांकन

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने आज रायपुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 से सदस्य पद हेतु अपना नामांकन दाखिल किया। वर्मा ने अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आत्मविश्वास व्यक्त किया और कहा कि क्षेत्र की जनता के हक़ और अधिकारों के लिए संघर्ष करने, पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने, शोषित वंचितों की आवाज़ उठाने और विकास के वादे को पूरा करने के लिए उन्हें जनता का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा।

सुरेंद्र वर्मा ने इस अवसर पर बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा ग्राम मांठ (खरोरा) से हुई, और उच्च शिक्षा रायपुर से प्राप्त की। वे पिछले 25 वर्षों से कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं। एनएसयूआई के छात्र राजनीति से लेकर युवा कांग्रेस में ब्लॉक, जिला और प्रदेश स्तर तक कई पदों पर कार्य किया है। इसके अलावा, वे जवाहरलाल नेहरू लीडरशिप इंस्टीट्यूट (जेएनएललाई) नई दिल्ली में 11 वर्षों तक नेशनल ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षक का कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग में वरिष्ठ प्रवक्ता के रूप में कार्यरत हैं।

सुरेंद्र वर्मा के पास एमएससी, एलएलएम, बीजेएमसी और फाइनेंस में एमबीए की डिग्रियां भी हैं। वे एक सरल, सहज, ऊर्जावान युवा नेता और प्रखर वक्ता के रूप में जाने जाते हैं, जिससे क्षेत्र की जनता का समर्थन और आशीर्वाद उन्हें लगातार मिलता रहा है।

जिला पंचायत रायपुर के क्षेत्र क्रमांक 05 में कई ग्राम पंचायतें शामिल हैं, जिनमें कुम्हारी (जारा), मोतिमपुरकला, खपरीडीहखुई, परसदा (क), बुड़ेरा, कनकी, सिर्री, केशला, बेल्टुकरी, नवागांव, ईल्दा, फरहदा और अन्य ग्राम पंचायतें शामिल हैं। वर्मा ने क्षेत्र की जनता से आश्वस्त किया कि वे चुनाव में जीत हासिल कर क्षेत्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

नामांकन के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, प्रवक्ता अजय गंगवानी, प्रवक्ता सत्यप्रकाश सिंह, सेवानिवृत व्याख्याता अम्बिका प्रसाद वर्मा, युवा कांग्रेस नेता हरीश वर्मा और अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *