नक्सलियों की मांद में शान से फहराया गया तिरंगा

0 महिमा गांव के आश्रम में गणतंत्र दिवस समारोह 

जगदलपुर। सीआरपीएफ की एफ-188 बटालियन पुसपालघाट बस्तर द्वारा कमांडेंट भवेश चौधरी के मार्गदर्शन में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नक्सलियों की मांद में स्थित बस्तर के सुदूरवर्ती इलाके के बालक आश्रम शाला महिमा में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कुछ वर्ष पहले यह इलाका घोर नक्सलग्रस्त था तथा नक्सल इस इलाके में अपना ट्रेनिंग सेंटर व अपना अड्डा बना रखा था। जबसे इस इलाके में सीआरपीएफ व अन्य बलों की तैनाती हुई है, तब से इस इलाके में विकास, शांति व सुकून के साथ जीवन चल रहा है।बालक आश्रम महिमा, बस्तर में गणतंत्र दिवस समारोह में सीआरपीएफ 188 बटालियन द्वारा 90 वर्षीय बुजुर्ग रामनाथ कश्यप के हाथों से तिरंगा फहरवाया गया। रामनाथ कश्यप अपने जीवन में नक्सल प्रभावित समय के उस कठिन दौर के साथ साथ आज के स्वच्छ, शांति व सुकून के साथ बीत रहे समय के साक्षी हैं। ध्वजारोहण के समय उनके चेहरे की मुस्कान व भाव यह स्पष्ट कर रहे थे कि आज उनके जीवन में अमन, चैन, सुकून व सुरक्षा है। सुदूरवर्ती व नक्सलग्रस्त इलाके में इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के दिल में देशभक्ति व सुरक्षा की भावना पैदा करने के साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस अवसर पर सहायक कमांडेंट बन्ना राम ने आजादी की दास्तान के साथ तिरंगे तथा भारतीय संविधान के महत्व के बारे में बताया तथा एक अच्छा नागरिक के रूप में कार्य करते हुए देश को विकास व गरिमा को हमेशा बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर बन्ना राम सहायक कमांडेंट, निरीक्षक जीडी प्रवीण कुमार तथा एफ-188 सीआरपीएफ के अधीनस्थ अधिकारी व जवानों के साथ साथ बालक आश्रम महिमा के बच्चे, अधीक्षक गोवर्धन पेगेड़ व आश्रम स्टॉफ, सकुलू राम के साथ साथ पालम, पुसपाल, महिमा व आसपास के गांवों की महिला व बच्चे तथा सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम के उपरांत ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को बटालियन की ओर से मिठाई, बिस्कुट, नमकीन वितरित की गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *