हमारे कार्य ही हमारी जीत के दावे के आधार हैं – विजय शर्मा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच भाजपा ने अपनी उपलब्धियों और योजनाओं को लेकर जनता के बीच मजबूत संदेश दिया है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजपा सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य में चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं का विस्तार से उल्लेख किया।

आवास और सड़क योजनाओं में बड़ी उपलब्धियां
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवासों के निर्माण को मंजूरी दी है, जिनमें से 1.8 लाख मकान पूर्ण हो चुके हैं। साथ ही, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत छत्तीसगढ़ में 2,449 किलोमीटर लंबी सड़कों की स्वीकृति दी गई, जो देश के कुल लक्ष्य का 51% है।

किसानों के लिए राहत और समर्थन
उपमुख्यमंत्री ने किसानों के लिए किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि धान की खरीद 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है और 21 क्विंटल प्रति एकड़ की सीमा तय की गई है। उन्होंने कहा कि फरवरी के पहले पखवाड़े में सभी किसानों को उनकी उपज का भुगतान कर दिया जाएगा।

महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर
महिलाओं के उत्थान के लिए भाजपा सरकार ने महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने 1,000 रुपये 70 लाख महिलाओं के खातों में जमा करना शुरू किया है। महिला स्व-सहायता समूहों को “रेडी टू ईट” योजना वापस सौंपी गई है और पांच जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसे प्रारंभ कर दिया गया है। इसके अलावा, 200 महतारी सदन बनाने का कार्य भी चल रहा है।

आदिवासी और भूमिहीन मजदूरों के लिए विशेष योजनाएं
सरकार ने तेंदूपत्ता खरीदी की दर 5,500 रुपये प्रति मानक बोरा तय की है, जिससे 12 लाख परिवारों को 240 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय हुई। वहीं, पंडित दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना के तहत 5.62 लाख मजदूरों को 10,000 रुपये सालाना के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है।

जनता का भाजपा पर अटूट विश्वास: सौरभ सिंह
पंचायत चुनाव प्रभारी सौरभ सिंह ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार पर जनता का विश्वास प्रगाढ़ है। केंद्र और राज्य की सरकारों के साथ मिलकर भाजपा ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में चार इंजन की सरकार बनाकर विकास कार्यों को गति दे रही है।

इस प्रेस वार्ता में भाजपा के महामंत्री भरत वर्मा, बस्तर संभाग प्रभारी निरंजन सिंह, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल, पंचायत चुनाव प्रदेश समिति के सदस्य आकाश विग और किरण बघेल भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *